आर्मी में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करता था ठगी, उत्तराखंड एसटीएफ ने दबोचा फर्जी सैन्य अधिकारी

देहरादून में आर्मी में भर्ती कराने के नाम पर युवाओं को ठगने वाले एक फर्जी सैन्य अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले 25 वर्षीय प्रमोद कुमार के रूप में हुई है।

Share

उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने फर्जी सैन्य अधिकारी को दबोचा है। आरोपी खुद को आर्मी अफसर बताकर पहले युवाओं को अपने झांसे में लेता था और फिर उन्हें सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगी किया करता था। Dehradun Fake Army Officer आरोपित नकुड़ जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) निवासी 25 वर्षीय प्रमोद कुमार का बचपन से ही सेना की वर्दी पहनने का शौक था। 10वीं के बाद वर्ष 2018 में उसका सेना में जाने का सपना पूरा हो भी गया था, लेकिन सत्यापन में आई अड़चन ने उसके सपनों पर पानी फेर दिया। कई साथी आर्मी में भर्ती हो गए, जिसके चलते प्रमोद को मलाल होने लगा। इसके बावजूद प्रमोद ने वर्दी पहनने की जिद नहीं छोड़ी और सैन्य अधिकारी की वर्दी पहनकर ठगी करना शुरू कर दिया।

प्रमोद के कुछ दोस्त सेना में हैं, जिनकी तैनाती देहरादून में ही है। वह उनके माध्यम से आर्मी क्षेत्र में घूमता रहता था। उसने अपनी इंटरनेट सभी प्रोफाइल में सैन्य अधिकारी की फोटो लगाई है। स्वजन को भी बताया कि वह सेना में अधिकारी है। इसके बाद आरोपित ने देहरादून से ही सेना की वर्दी ली और फर्जी पहचान पत्र बनाया। उसने अपनी कुछ फोटो मिलिट्री अस्पताल व आसपास खिंचवाई और अपने पास रख ली। इन्हीं फोटो को दिखाकर वह स्वजन व युवकों को झांसे में लेता रहा। आरोपित ने शादी भी सेना के अधिकारी की बेटी से की। इस समय उसकी एक बेटी भी है। परिवार का खर्चा भी वही उठाता था। ऐसे में उसने अपनी जान-पहचान वालों को सेना में भर्ती का झांसा देकर ठगी करनी शुरू कर दी। अधिकतर ठगी के शिकार सहारनपुर व आसपास क्षेत्र के रहने वाले हैं।