उत्तराखंड पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पिस्टल सप्लायर के पैर में लगी गोली

पुलिस को सूचना मिली कि मेरठ से एक बदमाश पिस्टल सप्लाई करने के लिए आ रहा है। इस सूचना पर हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने जरूरी दिशा निर्देश पुलिस को दिए।

Share

बीती देर रात हरिद्वार के रुड़की में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। वहीं जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई। Police Encounter In Roorkee रात करीब ढाई बजे बदमाश के पैर में गोली लगी। मेरठ निवासी बदमाश रुड़की में किसी को पिस्टल सप्लाई करने आ रहा था। पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ में पकड़ा। पुलिस जांच में जुटी है। पूछताछ के बाद अन्य कई खुलासे होने की भी संभावना है। जिसके बाद पुलिस द्वारा घायल बदमाश को उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसका उपचार चल रहा है। वहीं मामले की जानकारी पाकर पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली।

वहीं पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश का नाम साजिद उर्फ पिस्टल निवासी मेरठ उत्तर प्रदेश है। जो हथियार सप्लाई करने आ रहा था। इसी के साथ पूछताछ करने पर पता चला कि बदमाश के खिलाफ विभिन्न राज्यों में ढाई दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने इस बड़ी सफलता के लिए सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी और उनकी पूरी टीम की पीठ थपथपाई। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि बदमाश अंतरराज्यीय हथियार सप्लायर है और उसके खिलाफ अलग-अलग राज्यों में ढ़ाई दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।