पूर्व मुख्य सचिव एसएस संधु बने चुनाव आयुक्त, तेजतर्रार IAS का उत्तराखंड से रहा गहरा नाता

उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू का चयन देश के चुनाव आयुक्त के तौर पर किया गया है।

Share

उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। एसएस संधू का चयन देश के चुनाव आयुक्त के तौर पर किया गया है। SS Sandhu Election Commissioner एसएस संधू तेजतर्रार आईएएस अधिकारियों में शुमार है। जो कि हाल ही में उत्तराखंड के मुख्य सचिव पद से रिटायर हुए हैं। अब एस एस संधू पर लोकसभा चुनाव को सम्पन्न कराने की अहम जिम्मेदारी है। 1988 बैच के आईएएस अधिकारी सुखबीर सिंह संधू सरकारी मेडिकल कॉलेज, अमृतसर से एमबीबीएस पास आउट हैं। साथ ही उन्होंने गुरु नानक देव विश्वविद्यालय से इतिहास में स्नातकोत्तर और कानून की पढ़ाई भी की है। हाल ही में सेवानिवृत्त हुए संधू को भारत सरकार द्वारा एक वर्ष की अवधि के लिए लोकायुक्त का सचिव नियुक्त किया था।

संधू को जुलाई 2021 में ओम प्रकाश की जगह उत्तराखंड का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था। तब संधू भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अध्यक्ष के रूप में केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर थे। तब केंद्रीय मंत्रिमंडल समिति द्वारा जारी नियुक्ति पत्र के अनुसार, उत्तराखंड कैडर और 1988 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी डॉ. एसएस संधू की नियुक्ति एक वर्ष की अवधि के लिए अनुबंध के आधार पर की गई। काम करने में तेज-तर्रार माने-जाने वाले संधू के पास लंबा अनुभव है। संधू केंद्र सरकार और उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और पंजाब सरकार में अहम पदों पर रह चुके हैं। इस दौरान चर्चाओं में ये भी रहा था कि सुखबीर सिंह संधू उन ब्यूरोक्रेट्स में शामिल हैं, जो प्रधानमंत्री की गुड लिस्ट में हैं। इसके अलावा उत्तराखंड में भी एसएस संधू पूर्व सीएम भुवन चंद्र खंडूड़ी, विजय बहुगुणा और हरीश रावत के प्रमुख सचिव भी रहे हैं।