Haridwar पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति Ramnath Kovind, Swami Avdheshanand Giri से की मुलाकात

Share

भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे है। बता दें पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार सुबह हरिद्वार के कनखल में स्थित हरिहर आश्रम पहुंचे। Ramnath Kovind In Haridwar जहां उनका स्वागत किया गया। यहां रामनाथ कोविंद ने जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी का आशीर्वाद लिया। इसके बाद पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश के समसामयिक मुद्दों पर अपने विचार रखे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर हमारी सेनाओं के शौर्य का प्रतीक है जिसको देश और दुनिया सदियों तक याद रखेगी। यह ऑपरेशन हर भारतीय के लिए गौरव की बात है। वहीं एक देश एक चुनाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह देश के लिए बहुत आवश्यक है।