Creating ruckus and stunts in a moving car proved costly for the youth, 5 arrested

Share

इन दिनों सोशल मीडिया पर छाने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार है। कोई खतरनाक स्टंट करने से बाज नहीं आता तो कोई ऐसी जगह वीडियो बनाने की कोशिश करता है, जिससे उनकी जान तक दांव पर लग जाती है। Dehradun Youth Created Ruckus ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के राजधानी में देखने को मिला। देहरादून में शादी के जश्न में युवकों का गाड़ी के साथ सड़क पर हुड़दंग करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि युवक देहरादून से बारात में जा रहे थे। इस दौरान हाईवे पर कार की खिड़की से निकलकर स्टंट करने लगे। हाईवे पर तेज रफ्तार कार की खिड़कियों से बाहर निकाल कर युवक डांस भी करते दिख रहे हैं। वहीं कुछ युवक तो कार की छत के ऊपर भी बैठे है। उसी दौरान पीछे चल रहे कुछ लोगों ने उनका वीडियो बना लिया। वीडियो में दिख रहे वाहनों की पुलिस ने तत्काल जानकारी जुटाई। जिसके बाद तीन कार और दो मोटरसाइकिल को सीज किया गया है। इन वाहनों को चला रहे पांच युवकों को भी गिरफ्तार कार्यवाही की जा रही है।