टिहरी जिले के तपोवन क्षेत्र से करीब 24 दिन पहले लापता हुए 17 साल के किशोर के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। Gay Friend Arrested In Murder किशोर की उसी के साथी ने हत्या कर लाश को जंगल में छुपा दिया था। लाश को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने एक 25 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्या की वजह समलैंगिक संबंध और शादी का दबाव बताया है। पुलिस ने मुताबिक, बीती दस अक्टूबर को मुनि-की-रेती थाने में एक महिला ने तहरीर दी थी। महिला ने पुलिस को बताया था कि उसका 17 साल का बेटा बीते आठ अक्टूबर से लापता है। थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि लापता किशोर की तलाश में पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने किशोर की तलाश में क्षेत्र में लगे तमाम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले तो कई अहम जानकारियां हाथ लगी।
सीसीटीवी कैमरे में लापता किशोर के साथ आठ अक्टूबर को जानकी सेतु श्मशान घाट के पास एक युवक दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस ने लापता किशोर के मोबाइल नंबर की डिटेल निकाली तो सामने आया कि वो 25 साल के एक युवक से लगातार संपर्क में था। इसी आधार पर पुलिस की जांच आगे बढ़ी। पुलिस को पता चला कि युवक जिस नंबर से बात कर रहा था, उसमें ढालवाला का एड्रेस (पता) दिया हुआ है। पुलिस उस पते पर पहुंची तो पता चला कि वो व्यक्ति दो साल पहले वहां रहता था। वर्तमान में उसकी लोकेशन डोईवाला में एक कॉलेज में मिली। युवक कॉलेज की पैंट्री में काम करता है। पुलिस की टीम ने आरोपी युवक के घर का पता निकाला और उसे हिरासत में लिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि जब युवक से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मृतक किशोर और उसकी मुलाकात एक गे-चैटिंग एप पर हुई थी। आरोपी का कहना था कि किशोर उस पर शादी का दबाव बना रहा था।