आज से शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे भगवान बद्री विशाल के कपाट, चारधाम यात्रा का होगा समापन

आज दोपहर 3:33 बजे बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो रहे हैं। मंदिर को 15 क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया गया है।

Share

चारधाम में से एक बद्रीनाथ धाम के कपाट शनिवार दोपहर बाद शीतकाल के लिए बंद हो रहे हैं। Badrinath Dham Door closed इस मौके पर जहां मौसम ने इस पवित्र स्थान को बर्फ की चादर से ढंका है, वहीं मंदिर को 15 क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया गया है। आपको बता दें पुजारियों ने माता लक्ष्मी की पूजा कर उन्हें कढ़ाई भोग अर्पित किया। धाम में पंच पूजाएं 14 नवंबर को शुरू हुई थीं। इसके साथ ही आज चारधाम यात्रा का भी समापन हो जाएगा। बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि पंच पूजाओं के पांचवें दिन शनिवार को रावल स्त्री वेष धारण कर माता लक्ष्मी को बदरीनाथ मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान करेंगे। उसके बाद उद्धव जी व कुबेर जी मंदिर प्रांगण में आएंगे और दोपहर 3:33 बजे पर धाम के कपाट बंद हो जाएंगे। बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि कपाट बंद करने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस साल 18 लाख 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए हैं। इससे पहले भैयादूज के मौके पर केदारनाथ के कपाट सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर बंद कर दिए गए थे।