Uttarakhand Cabinet: PHD स्टूडेंट्स के लिए गुड न्यूज, हर महीने धामी सरकार देगी 5 हजार; ये है योजना

उत्तराखंड कैबिनेट बैठक ने उच्च शिक्षा के तहत राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले शोधार्थियों को पांच हजार रुपए छात्रवृति देने को मंजूरी दी है।

Share

सोमवार को हुई उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। इन फैसलों में उच्च शिक्षा के तहत राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले शोधार्थियों को पांच हजार रुपए छात्रवृति देने को मंजूरी दी है। Scholarship researchers in Uttarakhand उत्तराखंड सरकार के अनुसार, छात्रवृत्ति योजना से छात्र-छात्राओं के बीच पीएचडी/शोध करने के लिए कंपटीशन की भावना बढ़ेगी। साथ ही शोध व अनुसंधान के साथ ही नवाचार की गुणवत्ता में सुधार भी होगा। पीएचडी धारक छात्र-छात्राओं की प्रदेश व देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका होगी। नये शोध और अनुसंधान होने से विकास के नए अवसर उपलब्ध होंगे। पहले चरण में 50 शोधार्थियों को छात्रवृत्ति दी जायेगी। जिसके लिए राज्य विश्वविद्यालय या फिर सम्बद्ध महाविद्यालयों में पीएचडी कर रहे सभी छात्रों में से 50 शोधार्थियों को चिन्हित किया जाएगा। दरअसल, नई शिक्षा नीति में शोध को प्राथमिकता दी गई है। जिसके चलते उत्तराखंड सरकार मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना शुरू की थी। इसी क्रम अब पीएचडी शोधार्थियों के लिए छात्रवृत्ति की योजना शुरू की है।