वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने की घोषणा, 18 फरवरी से 24 फरवरी के बीच होगा बजट सत्र

उत्तराखंड का बजट सत्र 18 फरवरी से 24 फरवरी के बीच देहरादून स्थित विधानसभा भवन में सत्र आहूत किया जाएगा।

Share

सत्र गैरसेंण या देहरादून में कराने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी जो क्लियर हो गई है। Uttarakhand Budget Session 2025 वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा बजट सत्र की तिथियों का एलान कर दिया है, जिसके तहत 18 फरवरी से 24 फरवरी के बीच देहरादून स्थित विधानसभा भवन में सत्र आहूत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य के विभिन्न वर्गों जैसे व्यापारी, किसान, लघु उद्योग, शिक्षा आदि क्षेत्र से जुड़े लोगों से महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि महत्वपूर्ण सुझावों को उत्तराखंड के बजट में शामिल किया गया है। जनहित की भावनाओं को ध्यान में रखकर प्रदेश को देश का अग्रणी राज्यों की सूची में शामिल करने की दिशा में बजट लाया जाएगा।

डॉ अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश भर से लगभग 200 से अधिक हित धारकों से सुझाव लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के विकास की परिकल्पना को यह बजट साकार करेगा। उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र फरवरी में होना है। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। बता दें कि 28 जनवरी से 14 फरवरी तक राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होना है। ऐसे में बजट सत्र इसके बाद ही तय था। जो कि अब 18 से 24 फरवरी के बीच तय हुआ है। हालांकि कैबिनेट में इस पर फाइनल मुहर लगनी है। हाल ही में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने प्रेस वार्ता कर राज्य सरकार से अनुरोध किया था कि गैरसैंण में विधानसभा बजट सत्र कराए जाने की तैयारियां मुकम्मल नहीं हैं, जबकि देहरादून स्थित विधानसभा भवन पूरी तरह से तैयार कर दिया गया है।