Dehradun News: स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार (Uttarakhand Health Secretary R Rajesh Kumar) ने बागेश्वर के अस्पतालों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय में निर्माणाधीन क्रिटिकल केयर सेंटर के कार्यों में तेजी लाते हुए डायलिसिस सेंटर के पास की खाली भूमि पर अतिरिक्त कक्षों के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को दिए। साथ ही जिला चिकित्सालय में हो रहे निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में इस समय 67 बेड हैं। 34 बेड बढ़ने के बाद यह संख्या 101 हो जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में एनएचएम के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की जा रही है। विशेषज्ञ चिकित्सकों को चार लाख रुपये तक मासिक वेतन दिया जा रहा है। हाल में राज्य में 60 विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की गई है।
राजेश कुमार ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से वार्ता करने के साथ ही अस्पताल से उन्हें दी जा रही विभिन्न सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान चिकित्सालयों में प्रत्येक मरीज को बेहतर उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन उपकरणों की आवश्यकता है, उनके प्रस्ताव बनाकर शीघ्र भेजें। जिला चिकित्सालय में बन रहे अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर (ओटी) के लिए चिकित्सकों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए। उन्होंने जल्द विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती का भी आश्वासन दिया। सचिव ने स्थानीय जनता से संवाद स्थापित कर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं सुविधाओं की जानकारी दी। साथ ही उनसे योजनाओं का फीडबैक भी लिया। इस दौरान कांडा क्षेत्र के लोगों द्वारा स्वास्थ सचिव के सामने नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर खोलने की मांग रखी। स्वास्थ्य सचिव ने वेलनेस सेंटरों में जाकर अवस्थापना सुविधाओं आवश्यक चिकित्सा उपकरणों, औषधियों एवं विभिन्न संवर्गों में कार्यरत कार्मियों की स्थिति का अवलोकन किया।