हरिद्वार: गीजर और एसी का कंप्रेशर फटने से गैस एजेंसी मालिक के घर पर लगी आग, तीन लोग घायल

रुड़की में घर में गीजर और एसी का कंप्रेशर फटने से घर में रखे गैस सिलिंडरों ने आग पकड़ ली। एक के बाद एक तीन सिलिंडर तेज धमाकों के साथ फट गए। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

Share

हरिद्वार के रुड़की शहर में गुरुवार शाम बंद घर में गीजर और एसी का कंप्रेशर फटने से घर में रखे गैस सिलिंडरों ने आग पकड़ ली। Gas Cylinder Exploded In House एक के बाद एक तीन सिलिंडर तेज धमाकों के साथ फट गए। धमाके से घर की छत तक उड़ गई है वहीं दीवारों में दरारें आ गईं हैं। धमाके से आसपास के घरों की दीवारें भी हिल गईं। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग बाहर निकल गाए। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। वहीं जिस घर में सिलेंडर रखे थे, वह घर गैस एजेंसी के मालिक का है।

जानकारी के मुताबिक, घटना के दौरान घर पर एक महिला और तीन बच्चे मौजूद थे। इसी दौरान अचानक घर में आग लग गई। आग धीरे-धीरे घर में रखे गैस सिलेंडर तक पहुंच गई। वहीं घर में मौजूद महिला और बच्चों को बचाने के लिए देशबंधु गुप्ता, शाहनवाज और शहजाद ने अपनी जान जोखिम में डालकर उन्हें बाहर निकाला। लेकिन तीनों आग में बुरी तरह झुलस कर घायल हो गए। इसके बाद गैंस सिलेंडर अचानक से फट गया। सिलेंडर फटने की आवाज सुनकर लोगों में हड़कंप मच गया। धमाके के साथ ही आग की लपटें भी तेजी से उठने लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी। साथ ही तीनों घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया।