उत्तराखण्ड में भीषण सड़क हादसा: 1500 फीट गहरी खाई में गिरी बस, चार की मौत

अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास गहरी खाई में जा गिरी। दो महिलाओं और एक बच्चा समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

Share

उत्तराखंड के नैनीताल से दुखद खबर सामने आ रही है। अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास गहरी खाई में जा गिरी। Bhimtal Bus Accident यह हादसा इतना भीषण था कि बस में सवार सभी 28 लोग छिटककर इधर-उधर जा गिरे। इनमें दो महिलाओं और एक बच्चा समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाकी के 24 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा है। घायलों को रस्सी और कंधों पर रखकर पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सड़क पर लाया गया है। सड़क से सीएचसी भीमताल ले जाया गया है।

एसपी सिटी नैनीताल डॉ. जगदीश चन्द्र के मुताबिक गंभीर घायलों को हायर सेंटर भेजा जा रहा। उन्होंने अब तक 24 यात्रियों को रेस्क्यू किया गया है। उधर, बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने चार लोगों के मौत की पुष्टि की। हादसे की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया के जानकारी लिखा कि भीमताल के निकट बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। स्थानीय प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया है। बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं।