Chardham yatra 2024: केदारनाथ और बद्रीनाथ में शुरू होंगे अस्पताल, 11 भाषाओं में होगी SOP

उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने बताया कि चारधाम यात्रा मार्ग पर अनुभवी मेडिकल टीम को तैनात किया जा रहा है। स्वास्थ्य महकमे के चिकित्सकों को हाई एल्टीट्यूड, फर्स्ट एड दिए जाने संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Share

चारधाम यात्रा 2024 को लेकर धामी सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस बार यात्रा मई माह में शुरू होगी। यात्रियों की सुविधा के लिए इस बार चारधाम यात्रा से पहले बदरीनाथ और केदारनाथ में अस्पताल शुरू हो जाऐंगे। Chardham Yatra 2024 Arrangement स्वास्थ्य विभाग ने इस बार चारधाम यात्रा में कुमाऊं के चिकित्सकों की भी ड्यूटी लगाये जाने का निर्णय लिया है। इससे यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी। यात्रा रूटों पर तैनाती से पहले स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने बताया कि चारधाम यात्रा मार्ग पर अनुभवी मेडिकल टीम को तैनात किया जा रहा है। स्वास्थ्य महकमे के चिकित्सकों को हाई एल्टीट्यूड, फर्स्ट एड दिए जाने संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर इलाज मिल सके। डाक्टरों की तैनाती 15-15 दिनों के लिए की जाएगी।

स्वास्थ्य सचिव ने बताया, चारधाम यात्रा में विदेशों के साथ ही देश के तमाम राज्यों से श्रद्धालु आते हैं, लेकिन कई बार देखने को मिलता है कि लोकल भाषा में स्वास्थ्य गाइडलाइन न होने के चलते श्रद्धालुओं को गाइडलाइन समझने में दिक्कतें होती है। जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने पिछले साल एक बड़ी पहल करते हुए हिंदी-अंग्रेजी के अलावा नौ अन्य भाषाओं में एसओपी जारी की थी। इस बार भी कुल 11 भाषाओं में एसओपी जारी होगी। कहा, अन्य भाषाएं जिसमें बंगाली, गुजराती, तमिल, तेलगु, मलयालम, कन्नड़, पंजाबी, मराठी और उड़िया भाषा में भी एसओपी जारी की जाएगी। स्वास्थ्य सचिव डा. आर राजेश कुमार ने कहा कि विभाग चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुट गया है। चारधाम यात्रा को लेकर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी। मुख्य सचिव महोदया से महत्वपूर्ण निर्देश प्राप्त हुए थे। जिसके क्रम में चारधाम यात्रा को लेकर सभी तैयारियां तेजी से चल रही हैं। सभी विभागों से समन्वय किया जा रहा है।