Uttarakhand Cabinet Meeting: धामी कैबिनेट की अहम बैठक समाप्त, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

धामी सरकार की मंत्रिमंडल की शुक्रवार को अहम बैठक हुई। बैठक में रोजगार को लेकर युवाओं को ध्यान में रखते हुए कईअहम निर्णय लिए गए हैं।

Share

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता चल रही कैबिनेट की बैठक संपन्न हो गई है। Uttarakhand Cabinet Meeting कैबिनेट बैठक में धामी सरकार ने कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई है। बैठक में यूपीएससी और डिफेंस फोर्सेस की प्रिमिलरी पास कर मैंस की तैयारी करने वाले छात्रों को 50 हजार की जगह 1 लाख रुपए दिए जाने का फैसला लिया गया है। साथ ही ‘मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना’ के तहत दो बालिका के जन्म पर जो किट दी जाती थी, अब उसे दो बच्चों के होने पर दिया जाएगा।

कैबिनेट बैठक के फैसले

  1. कैबिनेट बैठक में रेवेन्यू पुलिस की जगह रेगुलर पुलिस की तैनाती के लिए 327 नई पदों की स्वीकृति दी गई है।
  2. कैबिनेट बैठक में शिथिलीकरण नीति को 30 जून 2024 तक लागू करने का लिया गया फैसला।
  3. बीकेटीसी में होने वाली भर्ती समिति करती थी, लेकिन अब बीकेटीसी के लिए दो नियमावली को कैबिनेट ने मंजूरी दी है।
  4. मेडिकल कॉलेज में सीनियर रेजिडेंट कम होने के चलते मेडिकल कॉलेज में सीनियर रेजिडेंट का अब दो साल का कार्यकाल होगा, जोकि पहले एक साल का था।
  5. प्रदेश के 60 ब्लॉक में वेटनरी मोबाइल वैन संचालित की जा रही है। बाकी जगहों पर मोबाइल वैन का खर्च राज्य सरकार उठाएगी।
  6. कैबिनेट बैठक में सभी राज्यों में उद्योग भवनों का नक्शा सीधा पास करने का लिया गया फैसला।
  7. अंत्योदय और बीपीएल कार्डधारकों को 8 रुपए की दर से हर महीने मिलेगा एक किलो नमक।
  8. साथ ही निर्णय लिया गया है कि इसका एक डेवलपमेंट मास्टरप्लान तैयार किया जाएगा। जिसके तहत रेलवे स्टेशन के समीप डेवलपमेंट होंगे।
  9. मृतक आश्रित वाले पदों को यूकेएसएसएससी के जरिए भराने का लिया गया फैसला।