राजधानी देहरादून से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही है। विकासनगर के सहसपुर थाना क्षेत्र में एक मां ने अपनी सात महीने की मासूम बेटी को पानी की टंकी में डुबोकर मौत के घाट उतार दिया। Girl dies after drowning in a water tank बताया जा रहा है कि बच्ची लंबे समय से बीमार थी, मंगलवार को मां, बेटी को लेकर डॉक्टर और फिर झाड़ फूंक करने वाले के पास ले गई थी। जहां बच्ची पर कुछ झाड़ फूंक और ताबीज बताया था। बच्ची के पिता की तहरीर के आधार पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मुकदमे के आधार पर महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। महिला का एक साढ़े तीन साल का बेटा भी है। थाना प्रभारी सहसपुर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी महिला को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, सादिया नामक महिला की सात माह की बेटी काफी दिनों से बीमार चल रही थी। लगातार इलाज और बच्ची की बिगड़ती हालत से सादिया मानसिक रूप से टूट गई थी। पत्नी, बेटी को लेकर झाड़ फूंक वाले और डॉक्टर के पास गई थी। उन्होंने उसको कुछ झाड़ फूंक और ताबीज बताया। इसी बात लेकर पत्नी, बेटी को लेकर 25 मार्च की सुबह घर के छत पर रखी प्लास्टिक की पानी की टंकी के पास झाड़ फूंक के लिए लेकर गई। उसी दौरान पत्नी के हाथ से बेटी पानी की टंकी में गिर गई। इस घटना से घबराकर पत्नी नीचे आ गई और घर का काम करने लगी। काफी देर बाद परिवार वालों ने बेटी की खजबीन की तो बेटी छत पर रखी पानी की टंकी से मिली। व्यक्ति और उसका भाई तुरंत बेटी को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।