हल्द्वानी में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर में बाइक सवार पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत

हल्द्वानी से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आ रही है। जहां कमलुवागांजा रोड पर दस टायरा ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार पिता-पुत्र समेत तीन की मौत हो गई।

Share

उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन लोग सड़क हादसे में जान गंवा रहे हैं। इसके बावजूद भी हादसों पर लगाम नहीं लग पा रही है। Nainital Truck Hit Bike Rider इस बीच हल्द्वानी से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आ रही है। जहां कमलुवागांजा रोड पर दस टायरा ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार पिता-पुत्र समेत तीन की मौत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति और उसके मासूम बेटे समेत एक अन्य बच्चे की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने तीनों को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान जय सिंह के रूप में हुई है। जबकि, उसका एक बेटा 15 साल का बताया जा रहा है, जिसकी मौत हुई है। जबकि, एक अन्य बच्चे की भी जान गई है, जो पड़ोस का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि जय सिंह अपने बेटे और एक अन्य बच्चे के साथ स्कूल की कॉपी-किताब खरीदकर घर लौट रहा था। इसी दौरान कमलुवागांजा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि जय सिंह, उसके बेटे और दूसरे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।