जस्टिस मनोज कुमार तिवारी बने उत्तराखंड HC के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश

उत्तराखंड हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी को उत्तराखंड हाईकोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है।

Share

उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी के आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं। Acting CJ of Uttarakhand HC Manoj Kumar Tiwari  उनके स्थान पर अब उत्तराखंड हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी को उत्तराखंड हाईकोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद बुधवार को गजट नोटिफिकेशन जारी हो गया है। न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी के हाईकोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनने पर हाईकोर्ट के अध्यक्ष डीसीएस रावत सहित अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों में खुशी का माहौल है। भारतीय संविधान के आर्टिकल 223 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 25 अक्टूबर को दिल्ली के जैसलमेर हाउस से एक पत्र जारी किया गया है। पत्र में 26 अक्टूबर को मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी के सेवानिवृत्त होने के बाद इस पद पर हाइकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश मंनोज तिवारी को चार्ज सौंपने की संस्तुति हुई है।भारत के राष्ट्रपति द्वारा की गई इस संस्तुति के बाद भारत सरकार के विशेष सचिव राजिंदर कश्यप के पत्र में वरिष्ठ न्यायाधीश मंनोज तिवारी को 27 अक्टूबर से मुख्य न्यायाधीश का चार्ज ग्रहण करने को कहा गया है।