देहरादून में गुलदार का आतंक, हमले से घायल बच्चे की सफल सर्जरी

बीते दिनों राजधानी देहरादून के पॉश इलाके में गुलदार ने एक बच्चे पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। दून अस्पताल में भर्ती घायल बच्चे की सफल सर्जरी हो गई है।

Share

उत्तराखंड के पहाड़ी ही नहीं बल्कि मैदानी इलाकों में जंगली जानवरों की आमद से लोग परेशान हैं। राजधानी देहरादून, हरिद्वार, रामनगर, ऋषिकेश जैसे इलाकों में हाथी, भालू, गुलदार, बाघ आये दिन जंगलों को छोड़कर रिहायशी इलाकों की ओर रुख कर रहे हैं। Guldar terror in Dehradun जिससे लोग दहशत में हैं। बीते दिनों ही राजधानी देहरादून के पॉश इलाके में गुलदार ने एक बच्चे पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। जिसमें उसके सर की खाल निकल गई थी। घायल बच्चे को दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिसके बाद घायल बच्चे का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। वहीं अच्छा खबर है कि डॉक्टरों ने घायल बच्चे की सफल सर्जरी की है और बच्चा रिकवर हो रहा है।

दून अस्पताल के सीएमएस अनुराग अग्रवाल ने बताया कि क्योंकि बच्चे के सिर की खाल निकल गई है, इसलिए उसकी प्लास्टिक सर्जरी की जा रही है। इसमें प्रथम चरण की प्रक्रिया को पूरा कर दिया गया है और बच्चे की हालत सामान्य बताई गई है। उन्होंने बताया कि बालक के पैर के पंजे के नीचे भी कई घाव थे और मांसपेशियां भी फटी हुई थी, ऐसे में मांसपेशियों को भी जोड़ा गया। उन्होंने बताया कि बच्चे की सफल सर्जरी हुई है और उन्हें उम्मीद है कि बच्चा बहुत जल्दी रिकवर करेगा। बता दें कि बीते रविवार को 12 वर्षीय बच्चा अपने दोस्तों के साथ कैनल रोड सड़क के किनारे खेल रहा था, तभी जंगल की ओर से आए गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। उसके चीखने चिल्लाने की आवाज पर आसपास के लोग जमा हुए, शोर सुनकर गुलदार जंगल की ओर भाग गया। गुलदार के हमले से बच्चे के सिर पर कई जगह चोटें आई थी।