श्रीनगर में गुलदारों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। श्रीनगर नगर निगम क्षेत्र में आए दिन गुलदार दिखाई दे रहे हैं। Srinagar Guldar Video लेकिन वन विभाग के पिंजरों में गुलदार कैद नहीं हो रहे हैं, जबकि विभाग ने अलग-अलग जगहों में पांच पिंजरे लगाए हुए हैं। वहीं बीते देर रात श्रीनगर के निरंजनी बाग मोहल्ले की है। रात को करीब डेढ़ बजे खाली प्लाट में कुछ मवेशी बैठे हुए थे। तभी अचानक गुलदार दबे पांव वहां पहुंचा और गाय के बछड़े पर हमला किया। गुलदार बछड़े को अपने मुंह में दबाकर ले गया। गुलदार का ये शिकार वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इस घटना के बाद इलाके के लोग काफी डरे हुए हैं। श्रीनगर में गुलदार के आतंक का ये कोई पहला मामला नहीं है। श्रीनगर में लंबे समय से गुलदार की चहलकदमी दिखाई दे रही है। गुलदार रात को आवारा कुत्तों को अपना निवाला बना रहा है। वहीं वन विभाग के नागदेव रेंज के रेंजर ललित मोहन नेगी ने बताया कि गुलदारों को पकड़ने के लिए अलग-अलग इलाकों में पिंजरे लगाए गए हैं। उन्होंने लोगों से देर रात घरों से बाहर ना निकलने की अपील की है।