उत्तराखंड में तीन दिन नहीं मिलेगी शराब, ‘ड्राई डे’ किया गया घोषित!

उत्तराखंड लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत मतदान दिवस से 48 घंटे पहले व मतदान समाप्ति तक, यानी 17 अप्रैल से 19 अप्रैल शराब की दुकानें बंद रहेगी। और मतगणना के दिन भी ड्राई डे रहेगा।

Share

उत्तराखंड में शराब के शौकिनों के लिए बुरी खबर है। प्रदेश में दो दिन शराब की दुकानें बंद रहने वाली है। Dry Days in Uttarakhand बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत मतदान दिवस से 48 घंटे पहले व मतदान समाप्ति तक, यानी 17 अप्रैल से 19 अप्रैल शराब की दुकानें बंद रहेगी। और मतगणना के दिन भी ड्राई डे रहेगा। जिसके निर्देश दिए गए है। मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में 19 अप्रैल को मतदान होना है। ऐसे में कानून व्यवस्था बनाने के लिए राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदान से 48 घंटे से पहले से लेकर मतदान समाप्त होने की अवधि तक शराब की दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। यह भी स्पष्ट किया गया है कि इस अवधि में वाणिज्यिक व निजी संस्थान व भवन में शराब व मादक पदार्थ की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी। वहीं मतगणना के दिन यानी चार जून को भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इस अवधि में किसी भी होटल, रेस्टोरेंट, बार, दुकान आदि में भी शराब या अन्य मादक पदार्थ की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी।