उत्तराखंड: ड्राइवर को झपकी आने पर खाई में गिरा सब्जी से भरा पिकअप वाहन, हादसे में चालक की मौत

टिहरी जिले में सब्जियों से भरा पिकअप वाहन करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

Share

प्रदेश में पूर्व के हादसों में कई लोग अकाल मौत के गाल में समा गए चुके हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में खराब सड़कें, खतरनाक मोड़ भी सड़क हादसों का मुख्य कारण बनते हैं। वहीं ओवरलोडिंग और नींद की झपकी भी सड़क हादसों का मुख्य वजह रहती है। Road Accident In Tehri इस बीच टिहरी जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां साकनीधार के पास पिकअप वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई है। पिकअप वाहन के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत भी हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त वाहन में दो लोग सवार थे। दूसरा व्यक्ति वाहन से कूद गया था। इसीलिए उसकी जान बच गई। जानकारी के मुताबिक जिला नियंत्रण कक्ष टिहरी को सूचना मिली थी कि साकनीधार के पास पिकअप वाहन करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया है।

जिला नियंत्रण कक्ष टिहरी के कर्मचारियों ने तुरंत इसकी सूचना एसडीआरएफ (राज्य आपदा संकट मोचन बल) को दी। हादसे की जानकारी मिलते ही उपनिरीक्षक नीरज चौहान के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। एसडीआरएफ की टीम खाई में उतरकर वाहन तक पहुंची, लेकिन तबतक वाहन सवार व्यक्ति की मौत हो चुकी थी, जिसके बाद टीम शव को लेकर ऊपर सड़क पर आई और उसे पुलिस को सुपुर्द किया। इस हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति की शिनाख्त 22 साल के अभिषेक रावत पुत्र शोवन सिंह रावत के रूप में हुई है, जो टिहरी गढ़वाल के जामनी खाल का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन में ऋषिकेश से सब्जियां ले जाई जा रही थी, तभी बीच रास्ते में ये हादसा हो गया।