उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान… जानें आपके इलाके में कब पड़ेंगे वोट

उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। 4 जून  को मतों की गिनती होगी और चुनाव के नतीजे घोषित हो जाएंगे।

Share

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव-2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। Uttarakhand Lok Sabha election dates उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। 4 जून  को मतों की गिनती होगी और चुनाव के नतीजे घोषित हो जाएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही देशभर में आचार संहिता लागू हो गई है। उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीट हैं। चुनाव के लिए भाजपा पांचों सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। टिहरी गढ़वाल सीट से माला राज्यलक्ष्मी शाह, नैनीताल सीट से अजय भट्ट और अल्मोड़ा सीट से अजय टम्टा को उम्मीदवार बनाया गया है। पौड़ी गढ़वाल सीट पर सांसद व पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी और हरिद्वार से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर दांव लगाया है। कांग्रेस ने उत्तराखंड की तीन लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। टिहरी गढ़वाल सीट से जोत सिंह गुनसोला, पौड़ी सीट से गणेश गोदियाल और अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा पर दांव खेला गया है। दो सीटों हरिद्वार व नैनीताल पर अभी भी सस्पेंस बना है।