उत्तराखंड कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, बद्रीनाथ विधायक कांग्रेस छोड़ बीजेपी में हुए शामिल

बदरीनाथ सीट से कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी भाजपा में पहुंच गए। राजेंद्र भंडारी ने दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय में सीएम पुष्कर सिंह धामी और अनिल बलूनी के सामने बीजेपी का दामन थामा।

Share

लोकसभा चुनावों का शंखनाद होते ही कांग्रेस में सियासी भूचाल आ गया है। बीते तीन दिनों में कांग्रेस से दर्जनों सीनियर नेता पार्टी छोड़ चुके हैं। Rajendra Bhandari Resigned from Congress and Joined BJP रविवार का दिन कांग्रेस के लिए सबसे बड़ा झटका लेकर आया। बदरीनाथ सीट से कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी भाजपा में पहुंच गए। राजेंद्र भंडारी को लेकर पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे की वो बीजेपी के जा सकते हैं और हुआ भी वही। राजेंद्र भंडारी ने दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय में सीएम पुष्कर सिंह धामी और अनिल बलूनी के सामने बीजेपी का दामन थामा। राजेंद्र भंडारी मौजूदा वक्त में कांग्रेस से बद्रीनाथ के विधायक हैं और उन्होंने बीजेपी के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष को 2022 विधानसभा चुनाव में हराया था। बीजेपी में शामिल होने के बाद राजेंद्र भंडारी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की।

बीजेपी में शामिल होने के बाद पूर्व कांग्रेस नेता और बद्रीनाथ विधानसभा से विधायक राजेंद्र भंडारी ने कहा था कि, प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में देश को आगे जा रहा है। हम उनके पदचिन्हों पर काम करेंगे। निश्चित रूप से भाजपा के प्रत्याशियों को जिताकर लाएंगे। वहीं राजेंद्र भंडारी के बीजेपी में आने पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, उनका लंबा राजनीतिक करियर है, वह हमारे द्वारा किए गए विकास कार्यों के कारण भाजपा में शामिल हुए हैं और वह उससे प्रभावित हैं। भाजपा पहले से ही उत्तराखंड की सभी पांचों लोकसभा सीटें जीतने की स्थिति में थी, लेकिन हमारे परिवार में उनके शामिल होने से एक सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी। हम दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी में उनका स्वागत करते हैं।