नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की ओर से कार्रवाई जारी है। प्राधिकरण ऋषिकेश के टिहरी बांध विस्थापित क्षेत्र में अवैध रूप से निर्मित व्यावसायिक भवनों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में एमडीडीए की टीम ने बीजेपी सांसद साक्षी महाराज समेत चार लोगों के निर्माण को सील किया। अब तक एमडीडीए 6 चरणों में 57 भवनों को सील कर चुका है। दरअसल, टिहरी विस्थापित क्षेत्र आम बाग, निर्मल ब्लॉक समेत अन्य क्षेत्रों में अवैध रूप से बहु मंजिला व्यावसायिक इमारतें बनाई जा रही थी। स्थानीय लोगों ने इस मामले में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। विस्थापित क्षेत्र जनकल्याण समिति की ओर से दायर की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने एमडीडीए को मामले में कार्रवाई कर रिपोर्ट दाखिल करने को कहा।
इसके बाद मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की ओर से अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। जो ऋषिकेश के विस्थापित क्षेत्र में विभिन्न चरणों में कार्रवाई कर चुकी है। अभी तक 6 चरणों में अवैध निर्माणों पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। इस तरह से 57 निर्माण सील किया जा चुका है। अवैध निर्माणों के खिलाफ जारी अभियान के तहत शुक्रवार को ऋषिकेश के निर्मल ब्लॉक, पशुलोक क्षेत्र में सीलिंग की कार्रवाई की गई। इसके तहत चार अवैध निर्माणों को सील किया गया। प्राधिकरण अधिकारियों के मुताबिक, साक्षी महाराज के निर्माण समेत अन्य लोगों के निर्माण पर भी कार्रवाई हुई है। वहीं, सील के साथ छेड़छाड़ करने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई है। एमडीडीए की इस कार्रवाई के दौरान बिल्डरों में हड़कंप मच रहा।