नैनीताल: तीन दिन में दो महिलाओं को निवाला बना गया बाघ, DM ने दिया स्कूलों को बंद रखने का निर्देश

नैनीताल में बीते दिनों बाघ के हमले में एक महिला की मौत के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। उन्होंने स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है।

Share

नैनीताल में बीते दिनों से बाघ का आतंक जारी हैं। भीमताल ब्लॉक की ग्राम पंचायत पिनरों के तोक डोब गांव में बाघ के हमले से दो महिलाओं की मौत हो गई। Demand to declare Bhimtal tiger a man-eater मौत के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने प्रभारी वन अधिकारियों को निर्देश दिए है कि आदमखोर बाघ को जल्द से जल्द पकड़ा जाए। उन्होंने इस दौरान स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है। बाघ के हमले के बाद से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। रविवार को स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचे डीएफओ का घेराव भी किया। ग्रामीणों ने बाघ को आदमखोर घोषित कर करने की मांग उठाई है। डीएफओ नैनीताल चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि लोगों से अपील की जा रही है कि जंगल क्षेत्र में नहीं जाएं। इसके अलावा बाघ को पकड़ने के लिए ट्रेंकुलाइजर टीम जुटी हुई है। बाघ की निगरानी करने के लिए कैमरा ट्रैप भी लगाया गया है। इसके अलावा पिंजरे भी लगाए गए हैं जिससे बाघ को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।