नैनीताल के हल्क की ताकत बुलडोजर से ज्यादा…दीवारों को मुक्के मार के गिरा देता है !

Share

Nainital (Uttarakhand) News: इस फौलाद को देखिए…इसके जज्बे को देखिए…इसके हाथ हथौड़े से कम नहीं…इसके भीतर ताकत खली से कम नहीं…खली भी कभी दीवारों में हाथ नहं मारेंगे…लेकिन ये फौलादी दीवार ही नहीं..,सिलेंडर को भी नहीं छोड़ा…सोचिए शरीर में ताकत कितनी होगी…इसके भीतर क्षमता कितनी होगी…फिल्मों की तस्वीरों से आज हम आपको आगे लेकर चलेंगे…भूल जाओगे फिल्मी कहानी…भूल जाओगे फिल्मी दुनिया..इस लड़के के भीतर जितनी शक्ति है…उतनी शक्ति हल्क के भीतर भी नहीं होगी…हल्की की ताकत को तो सब जानते ही हैं…हल्क दीवारों को तोड़ देता था…दूसरी शक्तियों को मरोड़ देता था…लेकिन इस लड़के ने तो हल्क को भी हल्का कर दिया है…इतनी एनर्जी से भरा शरीर ताकत ऐसे उछल रही है मानों नदियों में तूफान आ चुका हो…जब दीवारों पर हाथ मारता है तो हाथों में चोट तक नहीं लगती…बल्कि ईंट लहूलुहान हो जाती होगी…हाथों में ये पहाड़ी लड़का कुछ नहीं पहना…ना तो ग्लब्स और न ही किसी तरह की कोई सुरक्षा करता है…लेकिन जब मुक्के मारता है तो भूल जाता है कि दीवार है…इस पहाड़ी लड़के को सिर्फ और सिर्फ बॉक्सिंग नजर आती है…और कुछ तूफानी करने की लालसा रहती है…फौलदी शरारी के आगे जब ईंट और लोहे टूट जा रहे हैं..तो सोचिए इंसानों का क्या होगा…उस मुकाम का क्या होगा जिस मुकाम की जितनी तारीफ की जाए कम है…उत्तराखंड के लड़के आज कल टैलेंट से भरे पड़े हैं…न तो वो रूकते हैं न ही पिछड़ते हैं…बल्कि ताकत दिखाते हैं तो लोग हैरान हो जाते हैं..इस लड़के भीतर भी कुछ ऐसी ही शक्ति है..वो हमें आपको बताने की जरुरत नहीं है..और ना ही जताने की ख्वाहिश…तस्वीरें बता रही हैं कि..जलवा किसका रहेगा…और किस पर भारी होगा…दीवारों पर इस तरह से मुक्के पड़ रहे हैं..जैसे बुलडोजर से दीवार को तोड़ा जा रहा है…ईंट धंस जा रही….ये वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है..तो चलिए हम बताते हैं कि..ये पहाड़ी लड़का कौन है..कैसे इसने खुद को बारुद बनाया है….

इस लड़के का नाम योगेश बिष्ट है…ये नैनीताल के धारी ब्लॉक का रहने वाला है…इसके भीतर ताकत इतनी है कि..दीवारों पर लगातार हजार मुक्के मार दे…और सिलेंडर पर मुक्कों की बरसात कर दे…इस लड़के ने खुद को एक लोहे की तरह तैयार किया है..जिसकी काट निकालना किसी से वश की बात नही है…इस लड़के की ताकत को देखकर सब हैरान है…लेकिन आज तक किसी की नजर नहीं पड़ी…लेकिन सोशल मीडिया का दौर है तो कोई कभी भी स्टार बन सकता है…हालही में चमन वर्मा का वीडियो आपने देखा होगा..चमन वर्मा सोशल मीडिया पर इस तरह छा गया कि…सीएम धामी को भी बुलाना पड़ा…और चमन वर्मा का स्टंट देखना पड़ा…हालात बदल चुके थे..और हर संभव मदद का भरोसा दिया गया..अब इस पहाड़ी लड़के का वीडियो वायरल हो चला है…अपनी ताकत से अग्निपरीक्षा देता योगेश दुनिया जितना चाहता है….आंखों में इसके एक ही सपना है कि…बॉक्सिंग में भारत का ना रौैशन करना…दिन रात करते योगेश ने अपने शरीर को फौलादी बना दिया है..पसीने बहा बहाकर इस तरह से मजबूत शरीर बनाया है कि..जो भी देखता है देखता रह जाता है…योगेश ने कम उम्र में ही इतनी मेहनत कर ताकत जुटा ली है…न तो किसी गुरू जरुरत पड़ी..और न ही किसी जिम की…लेकिन घरेलू समानों के बल पर इतनी ताकत पाना किसी के वश की बात नहीं है…ताकत इतनी है कि..वो अब वीडियो में देख ही रहे हैं…लेकिन अभी भी इस लड़के को उम्मीद है एक मदद की..जिससे वो आगे बढ़ सके…