चारधाम यात्रा के लिए आज से खुलेगा ऑफलाइन पंजीकरण, इतने श्रद्धालुओं का किया जाएगा पंजीकरण

चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पर लगी रोक हटा दी गई है। चारधाम यात्रा के लिए स्थगित किए गए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन आज से शुरू होने जा रहे हैं।

Share

चारधाम यात्रा को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। चारधाम यात्रा के लिए स्थगित किए गए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन आज से शुरू होने जा रहे हैं। Chardham Yatra Offline Registration ऐसे में अब दोबारा से श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्‍ट्रेशन करवाकर आगे धामों के लिए यात्रा कर सकेंगे। सुबह 7 बजे से श्रद्धालु चारधाम यात्रा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन काउंटर से रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए प्रशासन ने संख्या भी निर्धारित कर दी है। जिसके तहत हर धाम के लिए रोजाना 1500 श्रद्धालुओं के ही ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन किये जाएंगे। गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि 1 जून, सुबह 7 बजे से श्रद्धालु ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन काउंटर से रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए चारधाम यात्रा के लिए 1500 यात्रियों का कोटा तय किया गया है, जिसका पंजीकरण सुबह 7 बजे और फिर दोपहर में 3 बजे से शुरू कर दिया जाएगा। रोजाना स्लॉट फुल होने के बाद लाइन में लगे श्रद्धालुओं को अगले दिन के लिए टोकन दिया जाएगा। जिससे वह सुबह ही टोकन के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकें। हरिद्वार और ऋषिकेश में श्रद्धालुओं के रुकने और खाने की निशुल्क व्यवस्था भी की गई है।