पुलिस व आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी | Uttarakhand News | Dehradun News

Spread the love

ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई।रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ कड़ा शिकंजा कसते हुए दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की। Drugs Free Devbhoomi Campaign आबकारी आयुक्त के निर्देश पर निरीक्षक सोनू सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने जी ब्लॉक, परशुराम चौक स्थित एक आवासीय परिसर से 350 पाउच (500 एमएल) और 100 पाउच (250 एमएल) कच्ची शराब बरामद की। मौके से अभियुक्त निर्मल पुत्र मन बहादुर को गिरफ्तार किया गया।इसी क्रम में दूसरे मामले में मोंटू राय के पुत्र आलोक राय को भी 50 पाउच कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया। दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।शाम के सत्र में टीम ने अवैध शराब कारोबार के मुख्य आरोपी हरीश थापा उर्फ कांचा को भी गिरफ्तार कर लिया, जो लंबे समय से इस कारोबार में सक्रिय बताया जा रहा है।आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और किसी भी अवैध गतिविधि को बख्शा नहीं जाएगा।