लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर देशभर में चेकिंग और धरपकड़ अभियान जोरों पर है। उत्तराखंड में भी कार्रवाई लगातार जारी है। FST Caught Cash in Uttarkashi इस कड़ी में उत्तरकाशी के नौगांव ब्लॉक के गढ़ गांव में पुलिस ने 26.55 लाख रुपए की नकदी जब्त की है। पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। चुनाव के लिए गठित उड़नदस्ता एवं निगरानी दल (फ्लाइंग स्क्वायड टीम) को मुखबिर से सूचना मिली कि गढ़ गांव के एक व्यक्ति के घर पर बड़ी मात्रा में कैश मौजूद है। टीम ने छापा मारा तो वहां का नजारा देखकर हैरत में पड़ गई। नकदी को कट्टों में भरकर रखा गया था। कट्टों को खोला गया तो फर्श पर नोट ही नोट बिखर गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को उड़नदस्ते की टीम को नौगांव ब्लॉक के गढ़ गांव के बलवीर सिंह के घर पर छापा मारा। जहां पुलिस को चार पेटी अंग्रेजी शराब और कट्टों में पैक नकदी मिली।
कट्टों को खोलकर जब पैसों को गिना गया तो कुल 26 लाख 55 हजार 690 की राशि निकली। नकदी को गिनने के लिए पुलिस व फ्लाइंग टीम को बकायद जमीन पर बैठकर कैश गिनना पड़ा। टीम ने संबंधित व्यक्ति से पूछताछ की तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला, जिसके बाद उड़नदस्ते की टीम ने आयकर विभाग की टीम को बुलाया और बरामद नकदी को जब्त कर उनके सुपुर्द कर दिया। घर से इतनी बड़ी मात्रा में मिले कैश के बाद मकान के मालिक बलवीर सिंह को पैसों से संबंधित साक्ष्य पेश करने को कहा गया है। थानाध्यक्ष पुरोला मोहन सिंह कठैत ने बताया कि गढ़ गांव के एक व्यक्ति के घर पर अवैध रूप से शराब रखे जाने की सूचना मिली थी। शराब पकड़ने गढ़ गांव पहुंची उड़नदस्ते की टीम ने जब घर की तलाशी ली तो शराब की पेटियों के साथ भारी मात्रा में नकदी मिली। संतोषजनक जबाब न मिलने पर नकदी को जब्त कर आयकर विभाग की टीम को सौंप दिया गया है।