उत्तराखंड में कल 12 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित, प्रदेशभर में चलेगा सफाई अभियान

12 फरवरी को उत्तराखंड में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।उत्तराखंड सरकार ने राज्य स्तर पर सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

Share

12 फरवरी यानी कल गुरु रविदास जयंती पर उत्तराखंड में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। Cleanliness drive on Ravidas Jayanti राजधानी देहरादून स्थित सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इसमें बताया गया है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राज्य में रविदास जयंती 12 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस आदेश के तहत स्कूल कॉलेज समेत सभी सरकारी संस्थान बंद रहेंगे। हालांकि देहरादून स्थित सचिवालय और ट्रेजरी में कामकाज बदस्तूर जारी रहेगा। इसी के साथ उत्तराखंड सरकार ने राज्य स्तर पर सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। गुरु रविदास जयंती के अवसर पर राज्य में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और गुरु रविदास की स्थापित मूर्तियों एवं पार्कों में विशेष साज-सज्जा की कार्रवाई भी की जाएगी।