राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम की कार का एक्सीडेंट, रीढ़ की हड्डी में आई चोट

राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम सड़क हादसे में घायल हो गए हैं। उनके साथ मुरादाबाद बाईपास पर हादसा हुआ है।

Share

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम सड़क हादसे में घायल हो गए हैं। उनके साथ मुरादाबाद बाईपास पर हादसा हुआ है। Bjp Leader Dushyant Gautam Road Accident बीजेपी नेता को सड़क हादसे के बाद निजी यूनिवर्सिटी टीएमयू के हॉस्पिटल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज जारी है। बीजेपी नेता दुष्यंत गौतम का दिल्ली जाते समय नेशनल हाइवे 9 पर एक्सीडेंट हुआ है। इस हादसे में बीजेपी नेता को गुम चोट आई है, इस समय वह खतरे से बाहर हैं। हादसे में बाल बाल बचे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव, पीछे से तेज गति से आ रही एसयूवी कार ने मारी जोर से टक्कर जिससे भाजपा नेता दुष्यंत गौतम की गाड़ी अनियंत्रित होकर रोंग साइड जाकर जा गिरी। टक्कर होने के बाद गाड़ी के रोंग साइड जाते समय गाड़ी के गेट खुलने की वजह से गाड़ी से बाहर हाईवे पर गिर गए थे। भाजपा राष्ट्रीय महासचिव, गनीमत रही पीछे से कोई वाहन नही आ रहा था वरना तो सकता था बड़ा हादसा, बदायूं से प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन और लोकसभा चुनाव संबंधित बैठक कर वापस दिल्ली जा रहे थे दुष्यंत गौतम।