गैरसैंण विधानसभा जाने की सड़कें कई जगह पर बाधित, आपदा ने ली अफसरों की परीक्षा, फंसे रहे सचिवों के वाहन

बारिश से कर्णप्रयाग से भराड़ीसैंण जाने वाला रास्ता कई जगहों पर बाधित हो रहा है। भारी बारिश से अधिकारी और जनप्रनिधियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Share

गैरसैंण में विधानसभा मानसून सत्र में भारी बारिश खलल डाल रहा है। वहीं लगातार हो रही बारिश से कर्णप्रयाग से भराड़ीसैंण जाने वाला रास्ता कई जगहों पर बाधित हो रहा है। Karnaprayag Bharadisain Road Closed इस कारण सत्र में शामिल होने जा रहे सचिवों के वाहन भी घंटों फंसे रहे। कई जगह भूस्खलन होने से मार्ग बाधित हुआ। इसमें सरकारी और निजी वाहनों को मार्ग खुलने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के चलते गैरसैंण के भराड़ीसैण में मौजूद विधानसभा भवन तक पहुंचाने के लिए कई माननीय को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह के समय जब सत्र में शामिल होने वाले वाहन वहां से गुजरे तो उन्हें काफी समय तक रुकना पड़ा। इसके चलते दोनों तरफ मार्ग पर वाहनों की कतार लग गई। पानी के तेज बहाव में पत्थर बहकर जा रहे थे। सुबह करीब 8.30 बजे जेसीबी पहुंची। इसके बाद सचिव समेत अन्य अधिकारियों के वाहन गदेरे को पार किया। बता दें कि उत्तराखंड में विधानसभा का मानसून सत्र कल से ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण में शुरू हो रहा है।