उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। इस दौरान सदन के पटल पर कुल 8 विधेयक रखे जाएंगे। Uttarakhand Vidhansabha Monsoon Session 2024 गुरुवार शाम चार बजे सूबे का अनुपूरक बजट पेश होगा। अटकलें लगाई जा रही हैं कि करीब 5 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश होगा। सदन की कार्यवाही के दौरान जेलों में सुधार के साथ-साथ विधायकों के वेतन भत्तों में बढ़ोतरी को लेकर विधेयक पेश होगा। 70 सदस्यीय उत्तराखंड विधानसभा के सदस्यों को अब प्रतिमाह वेतन-भत्ते के रूप में लगभग चार लाख रुपये मिल सकते हैं। बढ़ती महंगाई को देखते हुए तदर्थ समिति ने विधायकों के वेतन-भत्तों के साथ ही उनके वैयक्तिक सहायक के वेतन में वृद्धि की संस्तुति की है।
अभी तक विधायकों को वेतन भत्ते के रूप में प्रतिमाह लगभग 2.90 लाख रुपए मिलते हैं। अब यह सदन पर निर्भर करेगा कि वह तदर्थ समिति की संस्तुतियों को किस सीमा तक स्वीकार करता है। विधायकों के वाहन चालकों का अब तक 12 हजार रुपए वेतन था, जिसे अब बढ़ाकर 20 हजार कर दिया गया है वहीं इसके अलावा रेलवे के लिए दिए जाने वाले भत्ते का इस्तेमाल न होने पर वह भत्ता विधायकों को भुगतान कर दिया जाएगा जो कि तकरीबन 70 हजार के करीब है। वहीं इसके अलावा उन्होंने बताया कि विधायकों के वेतन में भी मामूली सा इजाफा किया गया है। बताया जा रहा है कि विधायकों के वेतन को दो लाख 72 हजार से बढ़कर 3 लाख किया गया है।