CM धामी के सख्त निर्देश, जरूरतमंदों के शव एंबुलेंस से घर पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे DM

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि ऐसे परिवारों, जिन्हें आर्थिक परेशानी है, उनके मृतक परिजनों का शव घर पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था जिलाधिकारी करेंगे।

Share

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में उच्च स्तरीय बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि DM will make arrangements to send the dead body home जरूरतमंदों को समय पर एंबुलेंस और एयर एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित करते हुए अविलम्ब इसकी एसओपी तैयार की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि अस्वस्थता के कारण किसी मृतक व्यक्ति के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारजनों के द्वारा मृतक के दाह संस्कार में कठिनाई व्यक्त करने पर इसके लिए आर्थिक सहायता अथवा मृतक व्यक्ति के दाह संस्कार की व्यवस्था संबंधित जनपदों के जिलाधिकारी अपने स्तर से सुनिश्चित करेंगे।

इसके साथ ही उन्होंने ऐसे परिवारों जिन्हें मृतक व्यक्ति के शव को उनके घर तक पहुंचाने के लिए आर्थिक समस्या हो रही हो, ऐसे व्यक्ति के शव को एबुलेंस के माध्यम से घर तक पहुंचाने की व्यवस्था भी जिलाधिकारी अपने स्तर से करेंगे। कुछ दिन पहले अल्मोड़ा में एक घटना सामने आई थी, जिसमें एक परिवार आर्थिक संकट के कारण परिजनों का शव एंबुलेंस के माध्यम से पिथौरागढ़ तक नहीं ले जा पाए। उन्हें बोलेरो वाहन की छत में शव ले जाने को मजबूर होना पड़ा था। मुख्यमंत्री इस घटना को लेकर चिंतित नजर आए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अस्वस्थता के कारण किसी मृतक व्यक्ति के परिजनों को दाह संस्कार में कठिनाई आ रही है तो संबंधित जिलों के जिलाधिकारी अपने स्तर से यह व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।