रुड़की में पिरान कलियर थाना क्षेत्र में इंटरमीडिएट की परीक्षा देने आए छात्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। Dead body of student found in Roorkee बताया जा रहा है कि छात्र परीक्षा केंद्र पर ज्यादा लेट पहुंचा था। जिससे उसे परीक्षा में शामिल नहीं किया गया था। बहरहाल पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। कलियर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि मंगलवार से उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। बताया कि मंगलवार को इंटरमीडिएट के हिंदी का पेपर देने के लिए गांव न्यामू थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर, उप्र निवासी गुरमीत (18) बाइक पर सवार होकर हद्दीपुर गांव के इंटर कालेज (परीक्षा केंद्र) पहुंचा था।
बताया कि किसी कारण परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंचने के कारण उसे परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया। इसके बाद छात्र वहां से चला गया। देर रात तक गुरमीत के घर न पहुंचने पर स्वजन चिंता हुई। इसके चलते रात को ही वह स्वजन कलियर क्षेत्र आ गए और पुलिस को मामले की जानकारी दी। उसकी तलाश में बुधवार को परीक्षा केंद्र पर जाकर पता किया गया तो जानकारी मिली कि वह मंगलवार की परीक्षा में शामिल ही नहीं हुआ। उसकी तलाश के दौरान बुधवार दोपहर पुलिस को गांव के बाहर आम के बाग में गुरमीत का शव पेड़ से लटका मिला थानाध्यक्ष ने बताया कि शायद छात्र पेपर छूटने की वजह से दुखी था, इसके चलते शायद उसने आत्महत्या कर ली। मामले की छानबीन की जा रही है।