गंगोत्री धाम के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का टेम्पो ट्रेवलर पलटा, फेल होने से हुआ हादसा

गंगोत्री हाईवे पर सोनगाड के पास एक बड़ा हादसा हो गया। गुजरात से चार धाम यात्रा पर आए यात्री वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

Share

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जोरों-शोरों से चल रही है। चारों धामों में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। Road Accident In Uttarkashi इसी बीच गंगोत्री हाईवे पर सोनगाड के पास गुजरात के तीर्थयात्रियों की टेंपो ट्रेवल्स पहाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। वाहन में 18 तीर्थयात्री सवार थे, जिसमें से 8 तीर्थयात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि वाहन तेज रफ्तार में था, जिससे उसका ब्रेक फेल हो गया। एसडीआरएफ से मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद, गुजरात से चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं का वाहन टैम्पोट्रैवलर संख्या HR55AR-7404 आज 15 मई को गंगोत्री धाम दर्शन के लिए जा रहे थे। इस बीच सोनगाड़ के पास ब्रेक फेल होने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंची। घायलों को 108 की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाडी पहुंचाया गया। वाहन में चालक सहित 18 लोग सवार थे। सभी सुरक्षित हैं, 08 लोगों को हल्की चोटें आयी हैं। हादसा होने के बाद वाहन के आगे पीछे चल रहे सभी गाड़ियां दुर्घटनास्थल पर ही रुक गए। इस बीच काफी देर जाम के हालात भी बने रहे। पुलिस प्रशासन की टीम पहुंचने और रेस्क्यू चलने के बाद ही यात्रा का संचालन सामान्य हो पाया। बता दें कि आजकल जगह-जगह गंगोत्री व यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग रहा है। जिसके कारण तीर्थयात्री समय से धाम पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। ऐसे में वाहन चालक जाम खुलते ही सड़कों पर तेज रफ्तार से गाड़ियों को चला रहे हैं।