प्रदेश में पूर्व के हादसों में कई लोग अकाल मौत के गाल में समा गए चुके हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में खराब सड़कें, खतरनाक मोड़ भी सड़क हादसों का मुख्य कारण बनते हैं। Car Accident in Bageshwar ऐसे में पुलिस-प्रशासन हादसों के बाद कुछ समय कार्रवाई करता दिखाई देता है और मामला शांत होते ही सारी कार्रवाई ठंडे बस्ते में चली जाती है। फिर हादसों का सिलसिला शुरू हो जाता है। इस बीच बागेश्वर में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां बालीघाट-धरमघर मोटर मार्ग पर चिड़ंग के पास एक कार खाई में जा गिरी। हादसे में चार युवकों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार और इलाके में कोहराम मच गया। पुलिस ने किसी तरह गदेरे में उतरकर शवों को निकाला। बताया जा रहा है कि गांव में नवरात्र के अवसर पर पूजा का आयोजन किया गया था। युवक गांव में पूजा के लिए बागेश्वर से सरयू का जल लेने रविवार तड़के बागेश्वर आ रहे थे। रास्ते में चिड़ंग गडेरी के पास कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
कार सड़क से होते हुए गदेरे में जा गिरी। चारों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान कमल प्रसाद (26) निवासी वडयूड़ा रीमा, नीरज कुमार (25) निवासी जुनायाल दोफाड़, दीपक आर्या (22) निवासी जुनायल दोफाड़, कैलाश राम (24) निवासी जुनायल दोफाड़ के रूप में हुई है। दुर्घटना में मारे गए नीरज और दीपक सगे भाई बताए जा रहे हैं। दो सगे भाई समेत एक अन्य तीनों एक ही गांव के रहने वाले थे। हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने मृतकों के शव नदी से निकाल लिए। घटना की सूचना मिलते ही परिवार और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। घटना के कारणों की अभी तक कोई जानकारी नहीं लगी है। माना जा रहा है कि सुबक का समय रहा होगा तो आंख लगने से भी हादसा हो सकता है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।