उत्तराखंड: हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, एयर बैग ने बचाई चालक की जान

काशीपुर में नवनिर्माणाधीन आरओबी से नीचे उतरते ही एक कर डिवाइडर से टकरा गई और मुख्य सड़क पर ही पलट गई। कार के एयर बैग खुल जाने की वजह से गनीमत रही कि कार चालक सकुशल बच गया।

Share

उत्तराखंड में लगातार सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे है और लोग असमय ही मौत के मुंह में समा रहे हैं। इसी बीच हादसे की खबर उधम सिंह नगर से आ रही है। Road Accident in Kashipur काशीपुर में नवनिर्माणाधीन आरओबी से नीचे उतरते ही एक कर डिवाइडर से टकरा गई और मुख्य सड़क पर ही पलट गई। कार के एयर बैग खुल जाने की वजह से गनीमत रही कि कार चालक सकुशल बच गया। वहीं, कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस वजह से मुख्य मार्ग पर लंबा जाम लग गया। जिससे काफी देर तक यातायात व्यवस्था प्रभावित रही। मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात को सामान्य कराया और लोगों ने कार को हटवाया।

जानकारी के अनुसार, रात करीब आठ बजे एक व्यक्ति अपनी कार से निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज से होते हुए कुंडा तिराहे की तरफ जा रहा था। जैसे ही कार रेलवे ओवर ब्रिज से नीचे उतरी सामने से आ रही किसी गाड़ी की लाइट पड़ जाने से कार चालक का संतुलन बिगड़ गया और उसकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर सड़क के किनारे पूरी तरह पलट गई। कार सड़क पर पलट जाने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन इसे चमत्कार ही कहेंगे कि चालक को चोट तक नहीं आई। इस दुर्घटना की वजह से मुख्य मार्ग पर जाम लग गया। लोगों ने बताया कि रेलवे ओवर ब्रिज का सही संतुलन नहीं बनाए जाने के कारण इस तरह की दुर्घटनाएं आए दिन यहां होती रहती हैं।