उत्तराखंड: दरोगा सहित पूरी टीम चौकी में खेल रहा था जुआ, अचानक आ पहुंचे एसपी सिटी; फिर हुआ कुछ ऐसा

लामाचौड़ पुलिस चौकी के अंदर चौकी इंचार्ज सहित पूरा स्टाफ ताश खेलने में मशगूल था। इस दौरान अचानक हल्द्वानी के एसपी सिटी हरबंस सिंह चौकी में औचक निरीक्षण को पहुंचे। फिर...

Share

कानून व्यवस्था को बनाए रखने का जिम्मा पुलिस का होता है, वही ड्यूटी छोड़कर जुआ खेलने लगे तो आम जनता की सुरक्षा कैसे हो पाएगी? कुछ ऐसा ही नैनीताल जिले में देखने को मिला। Haldwani Policeman Gambling 22 जनवरी की रात करीब दो बजे हल्द्वानी के एसपी सिटी हरबंस सिंह मुखानी थाना क्षेत्र में औचक निरीक्षण को पहुंचे हुए थे। जब वे लामाचौड़ रिपोर्टिंग पुलिस चौकी क्षेत्र पहुंचे तो उन्हें सड़क पर कोई पुलिस कर्मी ड्यूटी पर नजर नहीं आया। संदेह होने पर एसपी सिटी चौकी के भीतर पहुंचे तो हालात देख वह दंग रह पड़े। लामाचौड़ पुलिस चौकी के अंदर चौकी इंचार्ज सहित पूरा स्टाफ ताश खेलने में मशगूल था।

आधी रात में एसपी सिटी को चौकी में देख जुआ खेल रहे पुलिस कर्मियों के पैरों तले जमीन खिसक गई। एसपी सिटी ने जिसके बाद घटनाक्रम की जानकारी एसएसपी प्रह्वाद नारायण मीणा को दी। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने भी अपने स्तर से जांच कराई। पुष्टि होने पर एसएसपी ने हल्द्वानी की पूरी लामाचौड़ रिपोर्टिंग पुलिस चौकी को लाइन हाजिर कर दिया। मंगलवार रात इसके निर्देश जारी किए गए। जिसके बाद एसएसपी मीणा ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने और अनुशासनहीनता के आरोप में चौकी इंचार्ज सुनील गोस्वामी, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल शंकर सिंह, धीरज सुगड़ा और चालक कांस्टेबल सोबन सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है।