उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में जंगली हाथियों का आतंक बढ़ गया है। Elephant attacks cyclist in Haridwar हरिद्वार के मिस्सरपुर इलाके में पिछले कुछ समय से हाथियों का झुंड क्षेत्र में अपनी सक्रियता बनाए हुए है। बृहस्पतिवार को लक्सर राष्ट्रीय मार्ग पर तीन हाथियों के आने से अफरातफरी मच गई। हाथियों के सड़क पर तांडव से भयभीत लोग बचने के लिए इधर से उधर भागने लगे। रास्ते पर जा रहा साइकिल सवार हाथी की चपेट से तो बच गया मगर हाथी के हमले से घबरा कर साइकिल सवार सड़क पर जा गिरा। जिसके बाद वह उठ भी नहीं सका। गनीमत रही कि हमले के बाद हाथी सीधा चला गया, अन्यथा कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। हमलावर हाथी अकेला हाथी नहीं था। उसके साथ एक बच्चा और दो अन्य हाथी शामिल थे। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। मिस्सरपुर के लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों से वनकर्मियों से हाथियों की आवाजाही को देखते हुए हाथी प्रभावित क्षेत्रों में गश्त कराने की मांग की है।