उत्तराखंड के इन जिलों में बारिश और बर्फबारी का अंदेशा, चोटियों पर बर्फबारी से लुढ़केगा पारा

मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक, मंगलवार यानी 29 अक्टूबर को उत्तराखंड के चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और उत्तरकाशी जिले में कहीं-कहीं हल्की से बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है।

Share

उत्तराखंड में मंगलवार यानि आज एक बार फिर मौसम बदलने जा रहा है। खास तौर पर पर्वतीय जनपदों में बारिश की संभावना व्यक्त जा रही है। Uttarakhand Weather Report Today मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक, मंगलवार यानी 29 अक्टूबर को उत्तराखंड के चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और उत्तरकाशी जिले में कहीं-कहीं हल्की से बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं 4000 फीट और इससे ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने के आसार हैं, जबकि शेष जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। राजधानी देहरादून की बात करें, तो दिन के समय में अधिकांश क्षेत्रों में गर्मी परेशान करेगी जबकि कुछ इलाकों में आंशिक बादल छाए रहेंगे। सुबह के समय धुंध होने के साथ-साथ मौसम ठंडा रहने की संभावना भी है। बीते दिन बदरीनाथ और केदारनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर सीजन की पहली बर्फबारी हुई थी। ऊंची चोटियों पर बर्फबारी के बाद पारा लुढ़क गया है। सुबह और रात में ठंड का एहसास होने लगा है। इसको देखते हुए लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं।