उत्तराखंड में अक्टूबर और नवंबर के माह में बारिश की कमी अब चिंता का विषय बन गई है। मौसम में पिछले दो महीने से नमी नहीं है, मौसम शुष्क है। Uttarakhand Weather Today भले ही राज्य में सूखी ठंड का प्रकोप नजर आ रहा है लेकिन जंगलों में दिसंबर के महीने में भी आग लग रही है। ठंड का आलम ये है कि उत्तराखंड में स्थित चारों धामों में तापमान माइनस में चल रहा है। केदारनाथ और यमुनोत्री सबसे ठंडे हैं। मौसम की बेरुखी के चलते इस वर्ष हिमाच्छादित रहने वाली चोटियां दिसंबर पर भी बर्फविहीन हैं। बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में ऊंची चोटियों में बीते सालों तक बर्फ जमीं रहती थी, लेकिन इस वर्ष अभी भी दूर-दूर तक बर्फबारी के कोई आसार नजर नहीं आ रही हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने जानकारी दी कि उत्तराखंड में पश्चिमी हवाओं का असर देखने को नहीं मिल रहा है। पहाड़ से लेकर मैदान तक अगले एक हफ्ते तक बारिश की कोई संभावना नहीं है, यानी आने वाले कुछ दिनों तक राज्यभर में मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान है। सुबह और शाम के वक्त सभी जिलों में तापमान में गिरावट जरूर दर्ज की जा सकती है।आज यानी 5 दिसंबर को देहरादून में सुबह-शाम पाला पड़ने और कोहरा छाये रहने की संभावना है। रात के तापमान में तकरीबन 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आने से सर्दी बढ़ जाएगी।