Video: शादी समारोह के बीच जमकर हुई बर्फबारी, झूमे बाराती घराती..आप भी देखें आजाएगा मजा

टिहरी जिले के सीमांत गंगी गांव का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जहां शादी समारोह के दौरान ही बर्फबारी हुई तो ग्रामीण और बाराती बाहर निकलकर नाचने लगे।

Share

उत्तराखंड के चारों धामों का तापमान मानइस में चला गया है। बदरीनाथ, केदारनाथ और यमुनोत्री में जमकर बर्फबारी हो रही है। वही पहाड़ी इलाकों में भी जमकर बर्फबारी हो रही है। Video of wedding ceremony in Gangi village इसी क्रम में टिहरी जिले के सीमांत गांव गंगी में एक शादी समारोह के दौरान जमकर बर्फबारी का वीडियो वायरल हो रहा है। शादी समारोह के दौरान ही बर्फबारी हुई तो ग्रामीण और बाराती बाहर निकलकर नाचने लगे। रुई की तरह आसमान से गिरती बर्फ की फाहें और उसके नीचे उत्तराखंडी लोकगीत में नाचते लोग ये दृश्य जो भी देख रहा है, उसका मन भी वहां जाने को कर रहा है। अब ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ग्रामीण बर्फ गिरने के बीच किस उत्साह से अपना पारंपरिक नृत्य रासो का आनंद ले रहे हैं। गंगी गांव में हुई ये शादी खास और यादगार बन गई है। सोशल मीडिया में इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। बता दे, गंगी गांव नई टिहरी जिला मुख्यालय से करीब 120 किलोमीटर दूर भारत-तिब्बत सीमा पर बसा है। गांव में करीब 150 परिवार रहते हैं। ये गांव भिलंगना ब्लॉक में आता है।