Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में आंशिक बादलों के बीच खिली रहेगी धूप, इन जिलों में बारिश का अंदेशा

Share

उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। प्रदेश के कई हिस्सों में अभी भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है। वहीं बारिश होने से ठंड में इजाफा हो गया है। हालांकि आज प्रदेश में कई जगहों पर बादलों के बीच धूप खिलने से लोगों को राहत रहेगी। वहीं दून में आज सुबह से ही आंशिक बादल मंडराने के साथ धूप खिली हुई है। मौसम विभाग ने कुछ जनपदों में कहीं-कहीं तीव्र बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। वहीं अन्य जिलों में हल्की वर्षा के आसार हैं। दून में आज सुबह से ही आंशिक बादल मंडराने के साथ धूप खिली हुई है। मौसम विभाग केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर में कहीं-कहीं तीव्र बौछारें पड़ने की आशंका जताई है। अन्य जिलों में भी हल्की वर्षा के आसार हैं। वहीं बीते दिनों प्रदेश के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी से निचले इलाकों में ठंड में इजाफा हो गया है. बीते दिन केदारनाथ धाम व बदरीनाथ धाम में नीलकंठ, नर नारायण पर्वत सहित अन्य चोटियों पर जमकर बर्फबारी हुई। साथ ही चमोली जिले में हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ और तुंगनाथ की चोटियों पर भी मौसम की पहली बर्फबारी हुई।