मसूरी में गहरी खाई में गिरी पर्यटकों की कार, UP से घूमने आए पांच पर्यटक घायल

Spread the love

उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला जारी है। पर्यटक स्थल मसूरी में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। Mussoorie Road Accident इस बीच मसूरीहाथीपांव रोड एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स और फायर सर्विस के जवानों ने घायलों को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला, जिसके बाद घायलों को 108 की मदद से हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। जानकारी के अनुसार, आकाश ,अमन, शशांक व करण मुजफ्फरनगर से मसूरी घूमने आए थे।

हाथीपांव रोड पर रात में अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। थाना मोबाइल व फायर सर्विस तुरंत मौके पर गई। टीम ने चारों को युवकों को खाई से निकाला। उन्हें हल्की चोट आई थी। वहीं, पांचवां ड्राइवर साहिल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे एंबुलेंस से दून अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। लेकिन प्राथामिक जांच में सामने आया कि मौसम खराब होने के कारण उनकी कार खाई में गिरी।