देहरादून में स्पा सेंटर में चल रहा था ‘गंदा धंधा’, पुलिस ने मारा छापा; आपत्तिजनक हालात में तीन जोड़े

Share

देहरादून पुलिस ने स्पा सेंटर के खिलाफ देर रात बड़ा अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने स्पा सेंटर में देह व्यापार का भंडाफोड़ एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। Dehradun police raids spa centers  रविवार देर रात को भी पुलिस ने ऐसे ही स्पा सेंटर के खिलाफ छापेमारी की। पहले यह देखा गया कि आखिरकार सभी यह सेंटर अपने मानकों के अनुसार चल रहे हैं या नहीं। लेकिन अलग-अलग जगह पर की गई छापेमारी में पुलिस ने पाया कि 26 स्पा सेंटर तमाम अनियमितताएं करके अपने स्पा सेंटर चला रहे थे। पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर लगभग 70 सेंटरों में छापेमारी की। पुलिस ने यह भी देखा कि स्पा सेंटर में आने वाले ग्राहक की डिटेल संचालक ले रहे हैं या नहीं।

सीसीटीवी कैमरे और स्टाफ का सत्यापन हुआ या नहीं। इन सभी पहलुओं पर पुलिस ने छापेमारी की। इसी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पाया कि पटेल नगर क्षेत्र के मंडी इलाके में चल रहा एक स्पा सेंटर और सैलून अपने यहां कुछ अनैतिक कार्य करवा रहा है। पुलिस ने जैसे ही छापा मारा वैसे ही तीन महिला और तीन पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। पुलिस ने तुरंत सबके खिलाफ अनैतिक देह व्यापार रोकथाम अधिनियम 1956 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके साथ ही पांच पीड़ित महिलाओं को वहां से रेस्क्यू भी किया गया है। पकड़े गए लोगों में देहरादून और सहारनपुर के निवासी शामिल हैं।