खुशखबरी: देहरादून एयरपोर्ट पर बन कर तैयार हुए दो एयरोब्रिज, 13 जून को होगा शुभारंभ

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर चार एरोब्रिज बनकर तैयार हो गये हैं। इनमें से दो एरोब्रिज को डीजीसीए ने मंजूरी दे दी है।

Share

हवाई सफर करने वाली यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर दो एयरोब्रिज बनकर तैयार हो गये हैं। Jolly Grant Airport Aerobridge 13 जून से यात्री टर्मिनल भवन से विमान तक जाने के लिए एयरोब्रिज से आवागमन कर सकेंगे। डीजीसीए से मिली मंजूरी के बाद जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर अब यात्रियों को धूप या बारिश में परेशान नहीं होना पड़ेगा। टर्मिनल बिल्डिंग से विमान तक आने जाने के लिए दो एयरोब्रिज बनकर तैयार हो गए हैं। 13 जून से यात्री एयरोब्रिज का इस्तेमाल कर सकेंगे। 460 करोड़ की लागत से बना जौलीग्रांट एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है। इस टर्मिनल भवन फेज 2 का लोकार्पण 14 फरवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया था। टर्मिनल भवन से जहाज तक आने-जाने के लिए यात्रियों को अब धूप या बारिश में परेशान नहीं होना पड़ेगा।

अब यात्रियों की सुविधा के लिए दो एयरोब्रिज बनकर तैयार हो गए हैं। जिन्हें 13 जून को यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर चार एरोब्रिज बनाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। जिनमें से दो एरोब्रिज को डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन डीजीसीए से मंजूरी मिल गई है। 13 जून से यात्री इसका इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया जौलीग्रांट एयरपोर्ट को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। इसके लिए यहां चार एयरोब्रिज बनाए गए हैं। जिनमें में से दो एयरब्रिज को डीजीसीए ने मंजूरी दे दी है। जिसका जल्द शुभारंभ किया जाएगा।