UK Board Exam आज से शुरू, दो लाख से अधिक स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा; परीक्षा केन्द्रों के आस-पास धारा 144 लागू

उत्तराखंड में इंटर और हाईस्कूल की परीक्षाएं आज से शुरु होने जा रही है। आज परीक्षा के पहले दिन 12वीं की हिंदी और 10वीं की हिंदुस्तानी संगीत की परीक्षा होगी।

Share

उत्तराखंड बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आज, 27 फरवरी से शुरू होने जा रही है। Uttarakhand Board Exam 2024 इस बार 10वीं और 12वीं में कुल 210354 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसमें 10वीं में 115606 परीक्षार्थी जबकी 12वीं में 94748 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रदेश में 1228 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। आज परीक्षा के पहले दिन 12वीं की हिंदी और 10वीं की हिंदुस्तानी संगीत की परीक्षा होगी। सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक एक ही पाली में एग्जाम होंगे। बोर्ड परीक्षाएं 16 मार्च को समाप्त होंगी। उत्तराखंड बोर्ड द्वारा इस बार 162 सवेंदनशील के साथ ही अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 156 सवेंदनशील जबकी 6 अतिसंवेदनशील केंद्र बनाए गए हैं।

परीक्षा केन्द्रों से प्रत्येक दिन उत्तर पुस्तिकाओं के संकलन हेतु 13 मुख्य संकलन एवं 26 उप संकलन केन्द्र बनाये गये हैं जिनमें प्रत्येक दिन परीक्षा समाप्ति के बाद परीक्षा केन्द्रों द्वारा प्रयुक्त उत्तर पुस्तिका जमा की जायेंगी। परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्र व्यवस्थापक, कस्टोडियन एवं कक्ष निरीक्षकों आदि की तैनाती मुख्य शिक्षा अधिकारियों के स्तर से की जा चुकी है। राज्य (निदेशालय एवं परिषद मुख्यालय में) एवं जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की जा रही है, जो पूरी परीक्षा अवधि में कार्य करेंगें। परीक्षा केंद्रों के आस पास धारा 144 लागू रहेगी। इस बार बिना नकल के परीक्षा करना शिक्षा विभाग का संकल्प है, इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं।