Uttarakhand: एक दिन के लिए रानीखेत की SDM बनी 9वीं की छात्रा, निपटाई 10 फाइलें

Share

अल्मोड़ा जिले के रानीखेत के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट राहुल आनंद ने सभी छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाने के लिए एक अनूठी पहल की शुरुआत की। Babita Parihar Joint Magistrate जिसमें उन्होंने बीते 14 दिसंबर को कुछ विद्यालयों में नव चेतना सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कराया था जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज चौमुधार कक्षा नौवीं की छात्रा बबीता परिहार ने 200 में से 180 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया जिसके तहत रानीखेत के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट राहुल आनंद ने बबीता को एक दिन के लिए रानीखेत तहसील का सांकेतिक एसडीएम का पदभार सौंपा। SDM बबीता ने अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश जारी किए। इतना ही नहीं बल्कि बबीता को प्रशासनिक अधिकारी पद का पूरा प्रोटोकॉल दिया गया।

एक दिन की संयुक्त मजिस्ट्रेट बनने के साथ ही बबीता ने जनसमस्याएं भी सुनीं। जिला कांग्रेस कमेटी ने एक दिन की संयुक्त मजिस्ट्रेट बनने पर बबीता परिहार को बधाई दी। संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद के इस नवीन प्रयास की सराहना कर नगर की समस्याओं से अवगत कराया। संयुक्त मजिस्ट्रेट बबीता को कांग्रेसजनों ने रानीखेत को जिला बनाए जाने और छावनी के सिविल क्षेत्र को चिलियानौला नगरपालिका में विलय करने की मांग को‌ लेकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन में खेल स्टेडियम और सांस्कृतिक आयोजन स्थल की‌ मांग भी शामिल रही। ये पहल छात्र-छात्राओं को प्रशासनिक कार्यों के प्रति जागृत करने और उनके आत्मविश्वास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से की गई।