Uttarakhand Weather: पहाड़ से लेकर मैदान तक बढ़ी ठिठुरन, जानें आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, आज देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रह सकता है। जबकि, आगामी शुक्रवार और शनिवार, रविवार को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात और दून समेत आसपास के निचले क्षेत्रों में हल्की वर्षा होने का पूर्वानुमान है।

Share

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है। आज मौसम शुष्क रहने के बाद 27 दिसंबर से मौसम फिर करवट ले सकता है। Uttarakhand weather update मौसम विभाग की मानें तो 27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। पर्वतीय जिलों में हुई बारिश-बर्फबारी के चलते बुधवार को भी दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। जबकि बादल छाए रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी और शीतलहर के चलने से दिन भर ठंड रही। शहर में दिन ढलते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है। लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो जाते हैं। इन दिनों जहां एक तरफ पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों तक में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि 26 दिसंबर को उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में पाला पड़ने की संभावना है, जिससे मैदानी इलाकों तक शीतलहर चलेगी। मौसम विभाग के अनुसार, आज देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रह सकता है। जबकि, आगामी शुक्रवार और शनिवार, रविवार को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात और दून समेत आसपास के निचले क्षेत्रों में हल्की वर्षा होने का पूर्वानुमान है। उत्‍तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्‍वर, नैनीताल, टिहरी व पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वालों स्‍थानों पर बर्फबारी की संभावना है। पहाड़ी इलाकों में पाला और मैदानी क्षेत्रों में हल्के कोहरे ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। साथ ही मौसम विभाग ने पाले को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।